Connect with us

गोरखपुर

पत्नी की बेवफाई और धमकियों से युवक ने की खुदकुशी, प्रेमी गिरफ्तार

Published

on

गोरखपुर। युवक को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में बेलीपार पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपित मृतक की पत्नी का प्रेमी बताया जा रहा है। उसकी पहचान बस्ती जनपद के गौर थाना क्षेत्र अंतर्गत जैतापुर निवासी सनूप सिंह के रूप में हुई है। पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

बेलीपार थाना क्षेत्र के कलानी खुर्द निवासी केशव सिंह ने 1 नवंबर 2025 में खुद को गोली मार ली थी। गंभीर हालत में पहले मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां से उसे लखनऊ के एक निजी अस्पताल के लिए रेफर किया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद मृतक के पिता इंद्रदेव सिंह ने बेलीपार थाने में तहरीर देकर बहू साक्षी सिंह, उसके प्रेमी सनूप सिंह और बहू के बहनोई विवेक सिंह पर केशव को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया।

पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया कि केशव की शादी नौ जुलाई 2024 को बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र के महुआ डावर निवासी साक्षी सिंह से हुई थी। शादी के अगले दिन साक्षी विदा होकर ससुराल आयी, लेकिन करीब 18 दिन बाद ही मायके चली गयी। आरोप है कि वह शादी के बाद से ही केशव की उपेक्षा करने लगी थी और घंटों फोन पर व्यस्त रहती थी। इस पर जब केशव ने आपत्ति जताई तो वह उग्र हो जाती थी।

परिजनों का कहना है कि साक्षी के घर पर रहने के दौरान उसका प्रेमी सनूप सिंह केशव के मोबाइल पर आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भेजता था। सनूप यह भी कहता था कि भले ही साक्षी की शादी केशव से हो गई हो, लेकिन उसका असली पति वही है। इस मानसिक दबाव से परेशान होकर केशव ने 10 अगस्त 2024 को आईजीआरएस पर शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

आरोप यह भी है कि एक नवंबर 2025 को साक्षी के बहनोई विवेक सिंह ने अपने मोबाइल फोन से केशव को कॉल कर अपशब्दों का प्रयोग किया। लगातार मानसिक प्रताड़ना से टूट चुके केशव ने उसी रात करीब 10 बजे कमरे का दरवाजा बंद कर खुद को गोली मार ली। तीन नवंबर को इलाज के दौरान लखनऊ स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

Advertisement

पुलिस का कहना है कि मामले में एक आरोपित को जेल भेज दिया गया है, जबकि अन्य दो आरोपितों की तलाश की जा रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page