अपराध
पति से विवाद के बाद नवविवाहिता ने उठाया खौफनाक कदम
डेढ़ साल पहले हुई थी शादी, पुलिस जांच में जुटी
ओबरा (सोनभद्र)। शारदा मंदिर के पास मंगलवार दोपहर एक नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस के अनुसार, पति से मामूली विवाद के बाद 24 वर्षीय पूनम केसरी ने चादर का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।
पूनम की शादी 11 जून 2023 को ओबरा निवासी सुजीत केसरी से हुई थी। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने तुरंत विवाहिता को चोपन अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ओबरा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह और नायब तहसीलदार रजनीश यादव ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने मायके पक्ष को घटना की जानकारी दी है और तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।