वाराणसी
पति के मोबाइल गेम खेलने पर नाराज शिक्षिका पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम

वाराणसी। जिले के भरलाई क्षेत्र में एक महिला शिक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूत्रों के अनुसार, घटना के पीछे पति द्वारा मोबाइल गेम खेलने से उपजा विवाद बताया जा रहा है। मृतका की पहचान ज्योति सिंह के रूप में हुई, जो केंद्रीय विद्यालय आयर में संविदा शिक्षक के रूप में कार्यरत थीं।
पति दरवाजा पीटता रहा, लेकिन देर हो चुकी थी
जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम ज्योति स्कूल से लौटने के बाद पहले अपने मायके गईं। वहां भोजन करने के बाद वह अपने चार वर्षीय बेटे राघव को लेकर पति रोहित सिंह के पास वापस आईं। घर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि उनके पति हॉल में बैठे मोबाइल गेम खेल रहे थे। जब उन्होंने उनसे बेटे को लाने के लिए कहा, तो रोहित ने गेम में व्यस्त होने के कारण इनकार कर दिया।

इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई। गुस्से में आकर ज्योति ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। कुछ देर बाद जब रोहित ने दरवाजा खटखटाया और अंदर से कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने पड़ोसियों को बुलाया। दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो ज्योति फांसी के फंदे से लटकी हुई थीं। आनन-फानन में उन्हें नीचे उतारकर दीनदयाल राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दो दिन पहले मनाया था बेटे का जन्मदिन
परिवार के अनुसार, एक अप्रैल को ज्योति और रोहित ने अपने बेटे राघव का चौथा जन्मदिन धूमधाम से मनाया था। दो अप्रैल को वे भतीजी के जन्मदिन समारोह में भी शामिल हुए थे।
भाई ने बताया- बहन को माइग्रेन की समस्या थी
ज्योति के भाई मनमीत सिंह ने बताया कि उनकी बहन हमेशा खुशमिजाज थी और पति-पत्नी के बीच कभी भी गंभीर विवाद नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि दहेज को लेकर भी ससुराल वालों की कोई मांग नहीं थी। हालांकि, ज्योति को माइग्रेन की शिकायत थी, जिससे वह कभी-कभी चिड़चिड़ी हो जाती थीं।
पुलिस की देरी पर उठे सवाल
अस्पताल से डॉक्टरों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन वीआईपी मूवमेंट के कारण पुलिस ने मामले में देरी की। करीब दो घंटे बाद चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
फिलहाल पुलिस पति रोहित सिंह से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या के कारणों की पुष्टि की जा सकेगी। परिवार के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।