वाराणसी
पति का शव लेकर बिलखती रही बुजुर्ग महिला, चौकी प्रभारी ने कराया अंतिम संस्कार
वाराणसी। दशाश्वमेध चौकी प्रभारी अनुज मणि तिवारी ने एक असहाय बुजुर्ग की मृत्यु के बाद मानवता की मिसाल पेश करते हुए उसके अंतिम संस्कार की पूरी व्यवस्था कराई। इस दौरान बुजुर्ग की पत्नी ने हाथ जोड़कर चौकी प्रभारी के प्रति आभार जताया।
जानकारी के अनुसार तमिलनाडु के जनपद सेलम की रहने वाली राजेश्वरी (70) अपने पति माणिकम (72) के साथ मोक्ष की कामना लेकर वाराणसी आयी थीं। दंपती की कोई संतान नहीं थी और न ही परिवार में कोई अन्य सदस्य। वृद्धावस्था और बीमारी के कारण दोनों ही अस्वस्थ रहते थे। मंगलवार की सुबह माणिकम की मृत्यु हो गई।
पति की मौत के बाद राजेश्वरी उनके शव को लेकर चितरंजन पार्क में बैठी बिलखती रहीं। उनके पास अंतिम संस्कार के लिए आवश्यक धनराशि नहीं थी। सूचना मिलने पर दशाश्वमेध चौकी प्रभारी अनुज मणि तिवारी मौके पर पहुंचे। तमिल भाषा न समझ पाने के कारण उन्होंने एक ट्रांसलेटर की सहायता से बुजुर्ग महिला से बातचीत की और तत्पश्चात अंतिम संस्कार की व्यवस्था कराई।
माणिकम के शव को अंतिम संस्कार के लिए मणिकर्णिका घाट भिजवाया गया। साथ ही राजेश्वरी को अपने शहर लौटने के लिए आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई। चौकी प्रभारी के इस संवेदनशील और मानवीय कार्य की स्थानीय नागरिकों व व्यापारियों ने सराहना की। पुलिस के सहयोग को देखकर बुजुर्ग महिला की आंखों में आंसू झलक आए।
