मिर्ज़ापुर
पड़री में पलटा ट्रक, ऑटो चालक घायल

मिर्जापुर। जनपद के थाना पड़री क्षेत्र अंतर्गत ऊसरहवा गांव के पास नेशनल हाईवे पर देर रात एक बड़ा हादसा हो गया।मुंबई से असम जा रहा एक भारी ट्रक अचानक टायर पंचर होने से अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में पास से गुजर रहा एक ऑटो भी चपेट में आ गया, जिससे उसमें सवार चालक को मामूली चोटें आईं। घायल को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
ट्रक चालक अंकित तिवारी, जो मध्यप्रदेश के रीवा जिले के निवासी हैं, उन्होंने बताया कि वाहन में शैंपू बनाने का केमिकल, टॉफी, चॉकलेट समेत करोड़ों रुपये का कीमती सामान लदा था। दुर्घटना के बाद सारा सामान सड़क पर बिखर गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और यातायात को नियंत्रित किया। वहीं, हादसे में ट्रक और उसमें लदे माल को काफी नुकसान हुआ है। अनुमान है कि करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।
–