Connect with us

मनोरंजन

“पठान 2” को लेकर किंग खान के भारतीय समेत ग्लोबल फैंस में बढ़ी उत्सुकता

Published

on

जनवरी 2023 में आई शाहरुख खान की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और वर्ल्डवाइड 1050 करोड रुपए का कलेक्शन का किया था। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित, आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित वाईआरएफ इस स्पाई यूनिवर्स फिल्म का अब दूसरा भाग बनने को तैयार है जो साल के अंत तक शुरू हो सकती है। एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वॉर, पठान, टाइगर 3, वॉर 2 और अभी तक के बाद पठान 2 वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की आठवीं फिल्म होगी।

पठान 2, टाइगर बनाम पठान से पहले का होगा और बड़े पर्दे पर दो सिनेमाई दिग्गजों के टकराव को स्थापित करेगा। पठान के रूप में शाहरुख खान निश्चित रूप से एक ऐसा चरित्र है जो दर्शकों को पसंद आया है, और दर्शकों की ओर से लगातार शाहरुख को एक बार फिर से जासूस अवतार में देखने की मांग की जा रही है। जनवरी 2023 में रिलीज के तुरंत बाद, आदित्य चोपड़ा और किंग खान ने स्पाई यूनिवर्स के भीतर भी पठान को एक स्टैंडअलोन फ्रेंचाइजी में बदलने का फैसला किया था और इस ब्लॉकबस्टर फिल्म की अगली कड़ी पर विचार करना शुरू कर दिया था।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa