बड़ी खबरें
पटना समेत देश के 40 एयरपोर्ट्स को बम से उड़ाने की मिली धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा
पटना। बिहार के पटना जिले में ‘जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा’ को मंगलवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने मेल के माध्यम से पटना समेत देश के 40 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी है। पटना एयरपोर्ट के निदेशक के मेल पर दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर धमकी भरा मेल आया। इसके बाद 2 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
पटना सिटी एसपी ने बताया कि, एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाने के साथ-साथ डॉग एस्कॉर्ट की टीम एयरपोर्ट का जायजा लिया है। एंट्री और एग्जिट गेट पर सीआईएसएफ के जवान बारीकी से जांच कर रहे हैं। हर छोटी बड़ी गतिविधियों पर जवानों की पैनी नजर है।
बता दें कि, पटना एयरपोर्ट के अलावा देश के कई और एयरपोर्ट के निदेशक और अधिकारियों को इसी तरह के ईमेल मिले थे। फिलहाल साइबर थाने में प्राथमिक की दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। सुरक्षा को लेकर एयरपोर्ट के पास विशेष निगरानी रखी जा रही है। धमकी भरे ई-मेल के बाद सीआईएसएफ की तरफ से सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।