अपराध
पटना यूनिवर्सिटी में छात्र की दिनदहाड़े हत्या
बिहार की राजधानी पटना में ऐन चुनाव से पहले पटना लॉ कॉलेज कैंपस में 22 साल के छात्र हर्ष राज की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है।
सोमवार को दोपहर एक बजे के आसपास हुई इस हत्या के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी है और मंगलवार को यूनिवर्सिटी और कॉलेज को बंद रखने का आदेश दिया है। यूनिवर्सिटी के महल को देखते हुए परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। वहीं इस घटना की सूचना जैसे ही मृतक छात्र के परिजनों को मिली सभी के होश एकदम फाख्ता हो गए।
हर्ष राज की पीट-पीट कर हत्या किए जाने के मामले में एक अभियुक्त की गिरफ़्तारी हुई है। गिरफ्तार हुए आरोपी का नाम चंदन कुमार है और वह भी पटना यूनिवर्सिटी का छात्र है और कैंपस के जैक्सन हॉस्टल में रहता है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी छात्र के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है।