चन्दौली
पटना-पीडीडीयू रेल खंड पर 24 घंटे के ब्लॉक से यात्री परेशान

सोमवार को भी विलंब से चली ट्रेनें
चंदौली। पीडीडीयू जंक्शन से गुजरने वाले पटना रेल खंड पर रविवार को 24 घंटे का ब्लॉक लगाया गया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। यह ब्लॉक बक्सर से गहमर के बीच रेल पटरियों की मरम्मत और नॉन-इंटरलॉकिंग (NIA) कार्य के कारण लगाया गया था। इसका असर एक्सप्रेस से लेकर पैसेंजर ट्रेनों तक पड़ा, जिससे कई ट्रेनें छोटे-छोटे स्टेशनों पर घंटों खड़ी रहीं और यात्रियों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ीं।
ब्लॉक के कारण लंबी दूरी की ट्रेनों के अलावा लोकल ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित रहीं। ट्रेनों के अनिश्चितकालीन ठहराव से यात्री भूखे-प्यासे परेशान नजर आए। सबसे ज्यादा दिक्कत उन यात्रियों को हुई, जो परिवार और छोटे बच्चों के साथ सफर कर रहे थे। छोटे स्टेशनों पर ट्रेनों के रुकने से यात्रियों को आवश्यक वस्तुएं—खाना, पानी, चाय जैसी सुविधाएं भी नहीं मिल सकीं, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ गई।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, सोमवार को भी ट्रेनों का संचालन पूरी तरह सुचारु नहीं हो पाया। अप और डाउन की कई ट्रेनें घंटों विलंब से चलीं। स्थिति यह रही कि गाड़ियों को रूट क्लियर होने तक अलग-अलग स्टेशनों पर रोका गया, जिससे यात्री परेशान होते रहे।
स्टेशन मास्टर ने जानकारी दी कि मरम्मत कार्य अभी जारी है और सोमवार शाम तक इसके पूरा होने की संभावना है। हालांकि, ट्रेन संचालन सामान्य होने में और कुछ समय लग सकता है। रेलवे प्रशासन यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए लगातार निगरानी कर रहा है और जल्द से जल्द स्थिति को सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं।