चन्दौली
पंचायत एडवांस इंडेक्स पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

सकलडीहा (चंदौली)। विकास खंड सभागार में गुरुवार को पंचायत एडवांस इंडेक्स पोर्टल की जानकारी के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम प्रधान और सचिवों को जानकारी दी गई और बताया गया कि पोर्टल पर किस तरह आंकड़ों को अपडेट करना है। एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने बताया कि पंचायत एडवांस इंडेक्स पोर्टल ग्राम पंचायतों की वास्तविक स्थिति को जानने और योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए तैयार किया गया है।
उन्होंने बताया कि पंचायतों की सामाजिक, आर्थिक स्थिति, योजनाओं की पहुंच, मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता जैसे सभी पहलुओं का सत्यापन करने के बाद ही डाटा फीड कराया जाए। पोर्टल पर दर्ज आंकड़ों के अनुसार ही योजनाएं तैयार होंगी और गांवों की रैंकिंग भी की जाएगी। यह इंडेक्स भविष्य में ग्राम पंचायतों के विकास योजनाओं के लिए आधार बनेगी। इस पोर्टल पर पंचायती राज विभाग, आंगनबाड़ी, राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस, शिक्षा सहित सभी व्यवस्थाओं की फीडिंग की जाएगी।
इस मौके पर पवन दुबे, महेंद्र यादव, संजय यादव, प्रिया मौर्या, अरविंद गौतम, संदीप गौतम, शशिकांत, त्रिलोकी सिंह, अमित, रजनीश सहित ग्राम प्रधान अर्जुन मौर्या, राजेश सेठ, मंटू पांडेय, अमरनाथ खरवार, रामसूरत राजभर सहित अन्य लोग रहे।