Connect with us

मऊ

न्यू ईयर धमाका: आतिफ ने जीती स्विफ्ट डिजायर कार

Published

on

मधुबन (मऊ)। कटघराशंकर स्थित पाकीजा किसान सेवा केन्द्र पर देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा पूजा और ड्राइवर दिवस के अवसर पर न्यू ईयर धमाका स्कीम के तहत लकी ड्रा पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में प्रथम पुरस्कार स्विफ्ट डिजायर कार फतहपुर भवानी सराय निवासी आतिफ ने जीता, जबकि दूसरा पुरस्कार स्मार्ट वॉच सेराज अहमद और तीसरा पुरस्कार स्पीकर आदिल को मिला।

इसके अलावा हरिमोहन मल्ल, संजय कुमार, सूरज चौहान, सुरेश यादव, अमित, सर्वेश कुमार मिश्र और सरीन खान को पावर बैंक, आयरन सहित अन्य पुरस्कार प्रदान किए गए।इंडियन ऑयल वाराणसी के मुख्य प्रबंधक केएम संजीव राउदु और सहायक प्रबंधक शुभम शेखर ने पुरस्कार वितरण किया और उपस्थित चालकों को बताया कि दोपहिया वाहनों में 300 रुपये से अधिक और चारपहिया वाहनों में 1000 रुपये से अधिक तेल भरवाने पर इस तरह की स्कीम का लाभ मिलेगा।

समारोह में पत्रकारों को अंग वस्त्रम से सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर पाकीजा किसान सेवा केन्द्र के प्रोपराइटर इस्लाम अहमद, अमित सिंह, शमशेर अहमद, मु. आशिफ, वंश बहादुर सिंह, अभिषेक सिंह, नवी रसूल, अशोक सिंह, डॉ. उमेश चंद गुप्ता, ओपी गुप्ता और मु. अमानत उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page