पूर्वांचल
नौनिहालों में बंटने वाले पोषाहार का जमकर हो रहा गोरखधंधा
मीरजापुर। कछवां नगर के दर्जियान वार्ड स्थित किराये के भवन से संचालित हो रहे बाल विकास एंव पुष्टाहार कार्यालय गोदाम से प्रत्येक माह नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्रो पर नौनिहालों को बांटने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र संचालिकाएं पोषाहार ले जाती हैं लेकिन अफसोस उक्त पोषाहार महज फाइलों में ही बंटकर रह जाता है।

क्षेत्र के अशोक बिन्द,जगदीश हरिजन, सुभाष, विनीत ने बताया कि, आंगनबाड़ी केन्द्रों के समय पर ताले भी नहीं खुल रहे हैं। यदि खुल भी रहे हैं तो उनमें बच्चे नहीं हैं, कार्यकर्ता व सहयोगिनी कागजी खानापूर्ति करके पोषाहार उठाने का काम कर रही हैं। गौरतलब हो की आंगनबाड़ी केंद्रों से मिलने वाली खाद्य सामाग्री चना की दाल, गेहूं की दलिया, चावल व सरसो व साेयाबीन का तेल आदि पोषाहार उठाने के लिए रजिस्टर में उपस्थिति दिखाई जा रही है पर वितरण नहीं होता है।
वहीं कार्यालय स्थित गोदाम से हर माह आटो और पिकअप वाहन में लादकर भारी मात्रा में पोषाहार की ढुलाई कर के गोरखधंधा का खेल जमकर खेला जा रहा है। क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केन्द्रों की हालत काफी चिंताजनक देखने को मिलती है। कार्यालय गोदाम संचालिका सीडीपीओ चंद्रकली का कहना है अभी हमारी पोस्टिंग यहां पर हुए ज्यादा दिन नहीं हुए हैं बहुत कुछ जानकारी नहीं है आंगनबाड़ी केंद्र के संचालिका है नौनिहालों में पोषाहार बांटने के लिए ले जाती हैं।
