वाराणसी
नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख की ठगी

फर्जी नियुक्ति पत्र और मारपीट के बाद केस दर्ज
वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र से एक बड़ी ठगी का मामला सामने आया है, जहां नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से 20 लाख रुपये की ठगी की गई। कठिरांव निवासी दिनेश कुमार पटेल ने आरोप लगाया है कि उनके रिश्तेदार सुनील कुमार वर्मा के माध्यम से उनकी मुलाकात प्रदीप कुमार श्रीवास्तव से हुई थी। प्रदीप ने खुद को आईएएस सहायक परिवहन आयुक्त बताते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में ग्रुप डी की नौकरी का झांसा दिया।
दिनेश के मुताबिक, दिसंबर 2019 में उसने और उसके रिश्तेदार ने प्रदीप को अलग-अलग किश्तों में कुल 20 लाख रुपये दिए। बदले में प्रदीप ने पूर्वोत्तर रेलवे का फर्जी जॉइनिंग लेटर और अन्य दस्तावेज सौंप दिए। संदेह होने पर जब दिनेश ने प्रदीप की सच्चाई खंगाली, तो पता चला कि वह एक पेशेवर ठग है, जो बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी का झांसा देकर ठगी करता है। वह फर्जी दस्तावेज और नियुक्ति पत्र बनाने के लिए नकली विभागीय पैड और मुहरों का उपयोग करता है।
दिनेश द्वारा पैसे वापस मांगने पर प्रदीप ने चार चेक दिए, लेकिन बैंक में जमा करने पर सभी चेक बाउंस हो गए। इसके बाद जब दिनेश ने दोबारा संपर्क किया, तो प्रदीप अपने दो साथियों के साथ आया और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
फूलपुर थाने में दिनेश की शिकायत पर प्रदीप श्रीवास्तव, सुनील कुमार वर्मा और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ IPC की धारा 420, 406, 467, 468, 471, 504, 506, 323 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।