वायरल
नोएडा के LOGIX मॉल में लगी आग, धुआं भरने से मची भगदड़, शीशे तोड़कर निकले लोग

रिपोर्ट – सुभाष चंद्र सिंह
यूपी के नोएडा शहर में शुक्रवार को LOGIX मॉल में एक कपड़े के शोरूम में वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई। पूरे मॉल में धुआ भर जाने की वजह से भगदड़ मच गया था। इस दौरान लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए माल का शीशा तोड़ बाहर निकले। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। सूचना प्राप्त होने तक आग पर काबू करने का प्रयास किया जा रहा है। इस घटना में अभी तक किसी की हताहत होने की सूचना नहीं आई है।

सेक्टर- 32 के अंतर्गत आने वाले इस मॉल में दोपहर 12.15 में आग लगी है। फायर बिग्रेड की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं। दमकल अधिकारी ने जानकारी दी कि मॉल में घुसने के लिए कई जगहों से शीशे को तोड़ा गया तब जाकर टीम अंदर जा पाई। शीशे तोड़ने के बाद मॉल का धुआं बाहर निकल पाया है।