गाजीपुर
नैसारा गांव से 13 कांवड़ियों का जत्था देवघर रवाना

नन्दगंज (गाजीपुर)। बाबा महाकाल कांवड़िया संघ नैसारा के उत्साही युवक पवन महादेव के नेतृत्व में गुरुवार को गांव से 13 बोलबम कांवड़ियों का जत्था देवघर के लिए रवाना हुआ।
बोलबम पवन महादेव ने बताया कि देवघर जाने वाले कांवड़ियों के लोग पहले गांव में स्थित हनुमान मंदिर पर दर्शन-पूजन करके बोलबम का नारा लगाते हुए निजी साधन से सुल्तानगंज जाएंगे। फिर वहां से जल लेकर पैदल बाबा वैद्यनाथ देवघर झारखंड के लिए प्रस्थान करेंगे। कांवड़िया जत्था में पवन, रिंकू, राजा, सूरज, कल्लू, दुर्गा, दमफल, सर्वजीत, दिनेश, संतोष, पंकज, बृजेश तथा साजन बमबोल शामिल हैं।
Continue Reading