गाजीपुर
नैसारा गांगी नदी पुल का संपर्क मार्ग बदहाल, मरम्मत और पिचिंग की उठी मांग

गाजीपुर। जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के नैसारा गांव के पास स्थित गांगी नदी पुल के दोनों तरफ के संपर्क मार्ग की हालत बदतर बनी हुई है। वर्षों पहले बने इस पुल से जुड़ने वाली सड़क की अब तक मरम्मत और पिचिंग नहीं हुई, जिससे राहगीरों को गड्ढों और ऊबड़-खाबड़ रास्तों से गुजरना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, करीब एक दशक पहले सदर विधायक विजय कुमार मिश्रा ने जनता की जरूरतों को देखते हुए इस पुल का निर्माण कराया था, लेकिन संपर्क मार्ग को अधूरा छोड़ दिया गया। जनता की कई शिकायतों के बाद केवल मिट्टी और ईंट डालकर अस्थायी समाधान किया गया, मगर पक्की सड़क नहीं बनी।
स्थिति यह है कि पुल से आगे की सड़कें तो पक्की हो चुकी हैं, लेकिन पुल से सटी दोनों ओर की सड़कें अभी भी जर्जर हालत में हैं। इस कारण नैसारा और गरथौली गांव के निवासियों सहित राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र की जनता ने संबंधित अधिकारियों से जल्द से जल्द संपर्क मार्ग की मरम्मत और पिचिंग कराने की मांग की है, ताकि आवागमन सुगम हो सके।