अपराध
नेशनल हाईवे पर लुटेरों का गैंग सक्रिय, पुलिस के कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल
वाराणसी। रामनगर थानांतर्गत भीटी चौकी के अंतर्गत नेशनल हाईवे और आसपास क्षेत्रों में लुटेरे सक्रिय है। केराकत निवासी ट्रक मालिक विरेंद्र प्रताप सिंह के ड्राइवर से रामनगर बाईपास स्थित पालकी होटल के पास रात 1 : 12 बजे तीन बाइक पर सवार नौ लुटेरों ने ट्रक रोककर ड्राइवर जय सिंह को असलहा सटाकर 55 हजार रुपए लूट लिया। पीड़ित ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। एक स्थानीय नागरिक के अनुसार इधर बीच पुलिस की गाड़ी रात में पेट्रोलिंग ना के बराबर कर रही है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने आस-पास सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बदमाशों की तलाश की लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली। इन दिनों बाइपास पर लुटेरों का गिरोह सक्रिय है। पांच दिनों पूर्व भी राधिका पेट्रोल टंकी के पास पिकअप गाड़ी से सवा लाख रुपए लूट का मामला प्रकाश में आया था लेकिन पुलिस ने इस घटनाक्रम को फर्जी बताया था। इन दिनों रामनगर बाईपास पर चौबीस घंटे खुलने वाली दुकानों को पुलिस रात दस बजे बंद करा देती है आस-पास सन्नाटे का लुटेरों ने खूब फायदा उठाया है।
