Connect with us

राष्ट्रीय

नेशनल यूथ पार्लियामेंट के तत्वाधान में दो दिवसीय युवा संसद का आयोजन

Published

on

नई दिल्ली: नई दिल्ली में आयोजित 22-23 अप्रैल 2023 को दो दिवसीय युवा संसद का आयोजन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के तत्वाधान में किया गया जिसमे भारत के अलग अलग राज्यों से 180 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस युवा संसद में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से एमबीए प्रथम वार्षिक के छात्र अमित विक्रम ओझा , शिखा पटेल , इशिका गुजराती तथा स्नेहा केशरी ने भाग लिया जिसमे अमित विक्रम ओझा को स्पेशल मेंशन -1 की उपाधि से पुरुस्कृत किया गया। विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. नवरत्न सिंह ने बताया कि यह छात्र-छात्राएं काशी विद्यापीठ में हुए प्रथम काशी विद्यापीठ युवा संसद में भी बेहतर प्रदर्शन कर चुकें हैं। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी द्वारा ऐसे होनहार विद्यार्थियों को देश के विभिन्न शहरों में होने वाले युवा सांसदों में प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित करने का कार्य भी किया जा रहा है

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa