मनोरंजन
“नेशनल अवॉर्ड उठाने के लिए एक हाथ ही काफी है” : शाहरुख खान

मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान इन दिनों अपनी कंधे की सर्जरी से उबर रहे हैं। इसी बीच फिल्म जवान के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड उनके लिए बड़ी खुशी लेकर आया है। अवॉर्ड की चर्चा के साथ-साथ घर में भी एक नई शुरुआत होने जा रही है। बेटे आर्यन खान अपनी डेब्यू डायरेक्टोरियल सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड (The Bads Of Bollywood) लेकर आ रहे हैं, जिसे लेकर शाहरुख और पूरा परिवार बेहद उत्साहित है।
गौरी खान, आर्यन और शो की टीम के साथ मीडिया के सामने आये शाहरुख ने अपने मजाकिया अंदाज में कहा, “आप सोच रहे होंगे कि मेरे हाथ में क्या हुआ है। दरअसल, मुझे चोट लगी थी और सर्जरी हुई है। ठीक होने में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन नेशनल अवॉर्ड उठाने के लिए एक हाथ ही काफी है। दो हाथों की कमी सिर्फ आपका प्यार समेटने में खलती है।”
उन्होंने हंसते हुए यह भी जोड़ा कि जब आर्यन ने बताया कि वह बॉलीवुड पर एक शो बनाने जा रहा है, तो उन्हें पहली बार यही ख्याल आया कि कहीं वह मन्नत का सीसीटीवी फुटेज ही यूट्यूब पर तो नहीं डालने वाला। लेकिन बाद में समझ आया कि आर्यन कुछ फ्रेश और अनोखा लेकर आ रहे हैं।
स्टेज पर बेटे आर्यन को पेश करते वक्त शाहरुख खान भावुक भी हुए। उन्होंने कहा, “मैं मुंबई, महाराष्ट्र और पूरे देश का आभारी हूं, जिसने मुझे 30 साल तक मनोरंजन करने का मौका दिया। अब मेरा बेटा इस पावन धरती पर अपना पहला कदम रख रहा है। हमने उसे सिखाया है कि बॉक्स ऑफिस या रिव्यू से ज्यादा मेहनत ही सफलता की असली गारंटी होती है। उसका काम पसंद आए तो तालियां बजाइए और उन तालियों में थोड़ी दुआ भी रखिए। जिस प्यार से आपने मुझे नवाज़ा है, वही प्यार उसे भी दीजिए।”
आर्यन खान ने पहली बार मीडिया के सामने आकर बताया कि वह बहुत नर्वस हैं। इस वेब सीरीज में बॉबी देओल, मोना सिंह, लक्ष्य लालवानी, सहर बांबा, आन्या सिंह, राघव जुयाल और गौतमी कपूर जैसे कलाकार नजर आएंगे। वहीं सलमान खान, करण जौहर और रणवीर सिंह का कैमियो भी देखने को मिलेगा।