चन्दौली
नेताजी और लोहिया की पुण्यतिथि पर सपा नेताओं ने भरी हुंकार
सकलडीहा (चंदौली)। रैपुरा गांव में नेताजी मुलायम सिंह यादव और डॉ. राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा व मुगलसराय के ग्रामसभा गंगेहरा में PDA सामाजिक न्याय सम्मेलन में समाजवादी नेताओं ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. राजपाल कश्यप, प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. चौधरी लोटन राम निषाद, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश उपस्थित रहे।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजपाल कश्यप ने कहा कि भाजपा जातिगत जनगणना और मंडल कमीशन की विरोधी पार्टी रही है, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद बैकफुट पर आकर अब उसने जातिगत जनगणना की घोषणा की है। यह INDIA गठबंधन और सपा की PDA की ताकत की जीत है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछड़ों, दलितों और वंचितों के अधिकारों को कुचलने का काम किया है। वहीं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लोटन राम निषाद ने PDA समाज को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को शिक्षा-दीक्षा देकर योग्य बनाना, पिछड़े-दलित वर्ग का संवैधानिक अधिकार बढ़ाना और भाजपा को हटाने के लिए सपा के PDA को मजबूत करना समय की जरूरत है।
पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ. बिरेन्द्र बिंद ने कहा कि नेताजी को असल मायने में सच्ची श्रद्धांजलि तब मिलेगी जब 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बनेंगे।
विशिष्ट अतिथि – विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव, पूर्व सांसद राम किशुन यादव, पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू, जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, एमएलसी आशुतोष सिन्हा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे – मंगल कवी, राजेश यादव, मुसाफिर चौहान, आशीष यादव, रामधनी यादव, केशव राजभर, अशोक यादव, प्रमेन्द्र यादव, दयाराम यादव, अवधेश राय, बृजेश यादव, गायक रामजनम निषाद, चिरई यादव, रामधवल मौर्य, गुलशेर सिद्दीकी, मोनू जयसवाल, वसीम अहमद, डॉ. गुरु चरण, नन्दन बिंद, सौरभ प्रधान, अवधेश यादव पूर्व प्रधान।
अध्यक्षता रामजनम यादव (विधानसभा अध्यक्ष) ने की।
आयोजक जगमेन्द्र यादव (प्रधान) एवं संजय यादव (पूर्व प्रधान) रहे। संचालन गुरु प्रकाश यादव ने किया।
