बड़ी खबरें
निषाद पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, जानिए कौन से 4 नाम हैं शामिल
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रहे निर्बल इंडियन शोषित हमारा आमदल निषाद पार्टी ने भी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में चार उम्मीदवारों के नाम हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार निषाद ने बताया कि कालपी, कटेहरी, तमकुहीराज व अतरौलिया विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है। अन्य सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा जल्द की जाएगी।
बीजेपी की सहयोगी दल निषाद पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए चार उम्मीदवारों का ऐलान किया है। जालौन जिले की कालपी विधानसभा से छोटे सिंह, अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट से अवधेश द्विवेदी, कुशीनगर जिले की तम्कुहीराज सीट से डॉ. असीम कुमार, आजमगढ़ की अतरौलिया विधानसभा सीट से प्रशांत सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है।
बता दें, बीजेपी ने यूपी में अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (एस) और संजय निषाद की पार्टी निषाद पार्टी से गठबंधन किया है। तीनों पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत हो चुकी है। अपना दल (एस) ने अपने 6 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। वहीं, निषाद पार्टी ने रविवार को अपने चार उम्मीदवारों का ऐलान किया है। निषाद समाज के लोग मल्लाह, मांझी, निषाद, धीवर, बिंद, कहार, कश्यप के नाम से जाने जाते हैं। निषाद वोटों के समीकरण और समाज के राजनीतिक ताकत को देखते हुए भाजपा ने यूपी में निषाद पार्टी के साथ गठबंधन किया है।