Connect with us

वाराणसी

निर्वाचन कार्य को पूरी संवेदनशीलता एवं गंभीरता से लें : जिला निर्वाचन अधिकारी

Published

on

लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर/ जोनल मजिस्ट्रेट्स के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए।

वाराणसी। जिले में लोकसभा निर्वाचन सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम ने समस्त सेक्टर एवं जोनल मैजिस्ट्रेट्स के साथ कमिश्नरी सभागार में बैठक की। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन कराना हम सभी का दायित्व है।

अतः समस्त सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट निर्वाचन कार्य के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया, ईवीएम मशीनों आदि से सम्बन्धित निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराएंगे। समस्त पोलिंग पार्टियां को अपने स्तर से भी ईवीएम सहित निर्वाचन प्रक्रियाओं को समझा देंगे ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि होने की कोई गुंजाइश न रहे।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पोलिंग पार्टियों की रवानगी एवं मतदान केंद्रों पर समय से पहुंच जाएं यह सुनिश्चित करेंगे। मतदान दिवस को बूथों पर पोलिंग इजेंट्स की समय से उपस्थित, माकपोल एवं मतदान समय से प्रारंभ हो यह सुनिश्चित करेंगे। किसी भी दशा में मोबाइल फोन बूथ के अंदर नहीं जायेगा इसका भी कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित हो। सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट अपने अपने मतदान केंद्रों के निरीक्षण में पर्याप्त छाया, पेयजल, शौचालय आदि आवश्यक प्रबंधों को भी देख लेंगे। यदि कहीं कोई कमी परिलक्षित हो तो तत्काल पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने कहा कि मतदान दिवस को निर्वाचन के संबंधित निर्धारित प्रपत्रों को समय से भरकर पूर्ण कराने एवं सूचनाओं को समय से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। कहा कि जनपद में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त निर्वाचन हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा।         

Advertisement

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, एडीएम सिटी आलोक वर्मा,एडीएम वित्त/राजस्व वंदिता श्रीवास्तव, समस्त सहायक रिटर्निग अधिकारी, सेक्टर/जोनल मैजिस्ट्रेट्स  उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa