धर्म-कर्म
निर्माता अश्विन महाराज लेकर आ रहे हैं शिव तांडव
म्यूजिक के क्षेत्र में प्रोड्यूसर अश्विन महाराज हमेशा से कुछ न कुछ नया करने में सफल रहे हैं और अब वे सभी शिव भक्तों के लिए शिव तांडवम लेकर आ रहे हैं जो निश्चित रूप से शिवभक्तों को कनेक्ट करेगा। आपको बता दें कि इस शिव तांडव को मुस्कान गौतम ने स्वरबद्ध किया है और सतीश त्रिपाठी ने इसका म्यूजिक दिया है।

महाराजा म्यूजिक लेबल के अंतर्गत बनाया गया यह शिव स्त्रोत आप के रोंगटे खड़े कर देगा। हम सभी जानते हैं कि रावण ने यह स्त्रोत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए लिखा था । 29 मिनट 53 सेकंड का यह शिव तांडव आपको खुद से बांधे रखेगा।अश्विन महाराज द्वारा निर्मित ये शिव तांडव अब उनके यूटयूब चैनल पर उपलब्ध है।
Continue Reading
