राष्ट्रीय
निर्माणाधीन मकान में हादसा, करंट लगने से मजदूर की मौत

वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकरौल में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। निर्माणाधीन मकान पर कार्यरत 25 वर्षीय मजदूर की करंट लगने के बाद दूसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान शिवपुर कांशीराम आवास निवासी सुनील के रूप में हुई है, जो सूअरबाड़वा निवासी अरमान मलिक के निर्माणाधीन मकान पर मजदूरी कर रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुनील तंबाकू खाने के लिए जब दूसरी मंजिल पर गया, तभी वह अचानक हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलसने के बाद नीचे गिर पड़ा। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही कैंट इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस हादसे ने निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी को एक बार फिर उजागर कर दिया है।