गाजीपुर
निपुण छात्रों को खंड शिक्षा अधिकारी ने किया पुरस्कृत
मरदह (गाजीपुर)। हमारा आंगन, हमारे बच्चे कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक की प्रत्येक न्याय पंचायत से परिषदीय विद्यालयों के पाँच-पाँच निपुण छात्रों को खंड शिक्षा अधिकारी मरदह दीनानाथ साहनी द्वारा पुरस्कृत किया गया। सभी छात्रों को खंड शिक्षा अधिकारी ने माल्यार्पण कर रजिस्टर, ज्योमेट्री बॉक्स, पेन, पेंसिल, कटर, इरेज़र आदि देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पुरस्कार छात्रों में मोटिवेशन का कार्य करता है, जिससे छात्रों में प्रतिस्पर्धा बढ़ती है। छात्र अगली बार और अधिक अंक लाने तथा ब्लॉक एवं जनपद स्तर पर स्थान प्राप्त करने का प्रयास करता है।
इस अवसर पर सुलेमापुर न्याय पंचायत से प्राथमिक विद्यालय वैदवलिया की रिया राजभर एवं अमन राजभर, न्याय पंचायत गाईं से सत्यम प्राथमिक विद्यालय चवर के प्रियांशु यादव, कंपोजिट विद्यालय बसवारी, न्याय पंचायत हैदरगंज से, तथा प्राथमिक विद्यालय बिजौरा द्वितीय से सृष्टि यादव एवं प्राथमिक विद्यालय गंभीरियां से छात्र पुरस्कृत किए गए।
इस अवसर पर पंकज गुप्ता, राजेश चतुर्वेदी, सुरेंद्र राम, मातादीन पाल सहित सभी शिक्षक एवं छात्र मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व एआरपी राजीव कुमार सिंह ने किया।
