Connect with us

गाजीपुर

नाले का निर्माण कार्य शुरु, जलभराव से मिलेगी निजात

Published

on

गाजीपुर। मनिहारी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि जोगेंद्र सिंह के अथक प्रयासों से शादियाबाद क्षेत्र की वर्षों पुरानी जल निकासी की समस्या का समाधान निकल आया है। पिछले पाँच वर्षों से यह मुद्दा स्थानीय लोगों और व्यापारियों के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ था।

इस कार्य की स्वीकृति दिलाने में शादियाबाद व्यापार मंडल और समाजसेवियों ने लगातार संघर्ष किया। व्यापार मंडल अध्यक्ष इकराम उल हक के नेतृत्व में वर्ष 2024 में पंचायत भवन कस्बा कोएरी में विशेष बैठक आयोजित की गई थी। इसके बाद महामंत्री शाहिद भाई साहब और उपाध्यक्ष इरफान अजहरी ने लगातार प्रमुख प्रतिनिधि पर दबाव बनाया और इस मुद्दे को उठाते रहे।

जून 2025 में नाले के निर्माण की स्वीकृति तो मिल गई थी, लेकिन बारिश की वजह से कार्य शुरू नहीं हो पाया। अब, जब जलभराव की समस्या गंभीर हो गई, तो प्रमुख प्रतिनिधि ने बरसात के मौसम में ही कार्य शुरू कराने का निर्णय लिया।

इस परियोजना के अंतर्गत थाना चौराहे से प्रधान मोड़ तक लगभग 500 मीटर लंबे नाले का निर्माण कराया जा रहा है। यह कार्य न केवल शादियाबाद बाजार के व्यापारियों के लिए, बल्कि राहगीरों और आम जनमानस के लिए भी बड़ी राहत लेकर आया है।

शुभारंभ के मौके पर हाफ़िज़ जी बक्सा वाले ,भारतीय जनता पार्टी के नेता संगम मोदनवाल, अजय गुप्ता, असलम सिद्दीकी,बुच्ची यादव ,इरफान अजहरी, रियाज़ू , सूफियान , ग्राम सभा कस्बा कोइरी के प्रधान अनिल कशौधन, अमित कशौधन पिंटू कुशवाहा कल्लू मोदनवाल,आजाद अंसारी, वरुण कुमार, नारुन जावेद,अशोक कुमार , संतोष यादव, सन्नी जायसवाल, ठेकेदार विनोद सिंह व उनके सहयोगी उपस्थित रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page