Connect with us

चन्दौली

नाला निर्माण के दौरान टूटा कई उपभोक्ताओं का पेयजल कनेक्शन

Published

on

चंदौली। जनपद के सकलडीहा कस्बे में फोरलेन सड़क और नाला निर्माण को लेकर कार्यदायी संस्था की मनमानी से व्यापारियों में आक्रोश पनपने लगा है। आरोप है कि नाला निर्माण के दौरान जगह-जगह पेयजल कनेक्शन टूट गया है, जिसके कारण उपभोक्ताओं को बाल्टी और जग लेकर सड़क पर पानी भरना पड़ रहा है। व्यापारियों ने कार्यदायी संस्था की मनमानी के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है।

व्यापारियों ने आरोप लगाया कि तीन साल होने को है, इसके बाद भी एक किलोमीटर से भी कम सड़क तो दूर, नाले का निर्माण भी नहीं हो पाया है। जगह-जगह नाला निर्माण के कारण एक ओर जहां व्यापारियों का कारोबार चौपट हो रहा है, वहीं दूसरी ओर कई जगह जल निगम के कनेक्शन कट जाने से उपभोक्ताओं को बाल्टी और जग लेकर सड़क पर पानी भरना पड़ रहा है।

व्यापारियों ने आरोप लगाया कि सधन तिराहा से लेकर प्रतिक्षा हॉस्पिटल तक दोनों पटरी पर नाला निर्माण जगह-जगह अधूरा पड़ा हुआ है। गंदे नाले का दूषित पानी टूटी हुई जल निगम की कनेक्शन से लोगों की टोटियों तक पहुंच रहा है। दूषित पानी और दुर्गंध से उपभोक्ता परेशान हैं। कस्बावासियों ने जिला प्रशासन से टूटी हुई जल निगम की कनेक्शन को सही कराने और अधूरे नाला निर्माण को पूरा कराए जाने की मांग की है।

इस बाबत एसडीएम कुंदन राज कपूर ने बताया कि विभागीय अधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए शीघ्र ही समस्या का निदान कराया जाएगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa