Connect with us

गाजीपुर

नारी पचदेवरा में धूमधाम से मनाया गया माँ शबरी जन्म महोत्सव

Published

on

नन्दगंज (गाजीपुर)। जय माँ शबरी पूजा समिति, नारी पचदेवरा द्वारा श्रद्धा और भक्ति के साथ माँ शबरी जन्म महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव मुख्य अतिथि और किसान नेता अमरनाथ यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि सुजीत यादव ने माँ शबरी की भक्ति और भगवान श्रीराम से उनके अटूट प्रेम की कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि माँ शबरी ने अपना संपूर्ण जीवन भगवान श्रीराम की सेवा में समर्पित कर दिया था, जिससे प्रभावित होकर श्रीराम ने स्वयं उन्हें दर्शन दिए। उन्होंने भारत की नारियों की शक्ति और साहस की सराहना करते हुए कहा कि माँ शबरी से हमें प्रेम, त्याग और समर्पण की प्रेरणा लेनी चाहिए।

विशिष्ट अतिथि अमरनाथ यादव ने प्रेम, निष्ठा और समर्पण के महत्व को बताया और कहा कि ईमानदारी और लगन से किए गए कार्य हमेशा सफलता दिलाते हैं।

इस भव्य आयोजन में सूरज बनवासी, अरविंद वनवासी, राजू वनवासी, सुनील वनवासी, हरचन्द वनवासी, भोलू वनवासी, आकाश, रोहित, छोटू, बालिस्टर यादव, अजय यादव, विश्वास यादव, संदीप पाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Advertisement

ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक भक्ति भाव से माँ शबरी महोत्सव का आनंद लिया और उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa