अपराध
नाबालिग को भगाने के मामले में तीन वांछित आरोपी गिरफ्तार
बस्ती। थाना मुंडेरवा पुलिस ने नाबालिग को भगाने के मामले में सहयोग करने वाले तीन वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के तहत पुलिस ने मुकदमा संख्या 221/2025 धारा 137(2)/87/142 बीएनएस के तहत वांछित आरोपी मनोज पुत्र विश्वराम, सनोत पुत्र विश्वराम और सुधामा पत्नी विश्वराम, निवासी जगदीशपुर मंद्रिया, थाना मुंडेरवा को मंगलवार की दोपहर करीब 3:40 बजे ग्राम जगदीशपुर मंद्रिया से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए तीनों को न्यायालय बस्ती भेज दिया गया। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक अमरनाथ यादव, कॉन्स्टेबल आमत यादव तथा महिला आरक्षी नीतू यादव की सक्रिय भूमिका रही। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सराहना का माहौल है।
