अपराध
नाबालिग को भगाने का आरोपी गिरफ्तार
वाराणसी। मिर्जामुराद पुलिस ने नाबालिग को भगाने के मामले में वांछित आरोपी रौनक अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देशन और गोमती जोन के वरिष्ठ अधिकारियों के पर्यवेक्षण में की गई।
सूचना के मुताबिक, आरोपी रौनक अहमद (निवासी ग्राम रसूलपुर, थाना बड़ागांव) रूपापुर पुल के पास मौजूद था। मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मिर्जामुराद थाने में आरोपी के खिलाफ मामला संख्या 0255/2024, धारा 137(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने नाबालिग पीड़िता को अपने साथ ले जाने की योजना बनाई थी। उसने यह भी बताया कि बाद में उसने पीड़िता को घर लौटने को कहा और छोड़ दिया। हालांकि, पुलिस ने आरोपी को समय रहते गिरफ्तार कर लिया जिससे उसकी आगे की योजना विफल हो गई।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रोहित दूबे, महिला उपनिरीक्षक अनुजा गोस्वामी, कांस्टेबल अजय कुमार और कैलाश कुमार की अहम भूमिका रही।