Connect with us

गोरखपुर

नाबालिग का अपहरण करने वाले 10 हजार के इनामिया अपराधी को पुलिस ने दबोचा

Published

on

गोरखपुर। महिला और नाबालिगों से जुड़े अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए गोरखपुर पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में थाना सहजनवां पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। नाबालिग का अपहरण करने के मामले में वांछित और 10,000 रुपये के इनाम घोषित अभियुक्त मोनू पुत्र हरिलाल निवासी बारीगांव थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस अपराधी की तलाश में काफी समय से सक्रिय थी। गिरफ्तारी से क्षेत्र में राहत की भावना और पुलिस की तत्परता का संदेश गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर महिला व बाल सुरक्षा से जुड़े अपराधों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक उत्तरी गोरखपुर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी गीडा के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष महेश कुमार चौबे ने अपनी टीम के साथ मिलकर छापेमारी अभियान चलाया और अभियुक्त को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ थाना सहजनवां में मुकदमा अपराध संख्या 549/24 धारा 137(2), 87 भारतीय दंड संहिता के तहत केस दर्ज है। नाबालिग के अपहरण जैसे जघन्य अपराध में शामिल होने के कारण आरोपी पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

गिरफ्तार अभियुक्त मोनू पुत्र हरिलाल लंबे समय से फरार चल रहा था, और अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। पुलिस ने तकनीकी व मानवीय खुफिया जानकारी के आधार पर उसकी गतिविधियों पर नजर बनाए रखी। उचित समय पर दबिश देकर आखिरकार उसे हिरासत में ले लिया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ व आगे की विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष महेश कुमार चौबे, उपनिरीक्षक जितेंद्र यादव, उपनिरीक्षक राकेश कुमार सिंह, कांस्टेबल पारस और कांस्टेबल राहुल प्रसाद शामिल रहे। टीम की सतर्कता, समन्वय और त्वरित कार्रवाई ने इस सफलता को संभव बनाया।

स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है। नागरिकों का कहना है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होना आवश्यक है, ताकि समाज में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत और प्रभावी बनी रहे। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अपराध करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे सभी मामलों में सख्त और समयबद्ध कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page