अपराध
नाबालिक स्कूली छात्रा को मनबढ़ युवक ने धमकी देकर भगाया,मुकदमा दर्ज
वाराणसी। शिवपुर थानाक्षेत्र के चमाव निवासी दिलीप कुमार प्रजापति पुत्र अर्जुन प्रजापति ने शिवपुर पुलिस से लिखित तहरीर देते हुए अभियोग पंजिकृत कराया है कि मेरी सोरह वर्षीय नाबालिक स्कूली छात्रा को गाव का ही दबंग धमकी देते हुए मेरी लड़की को भगा ले गया है मैं अपनी नाबालिक पुत्री को गाव के रहने वाले आशीष कुमार पटेल के घर बहुत बार पूछने के लिए गया तो मुझे आशीष ने धमकी दिया की तुम्हारी लड़की को मैं भगा लाया हूं और इसी नाबालिक स्कूली छात्रा के साथ जबरी शादी करूंगा,वही अपनी नाबालिक पुत्री को देखने के लिए लाचार पिता दर दर की ठोकरे खाता हुआ मामले की जानकारी प्रभारी निरीक्षक शिवपुर एस0आर0गौतम को दिया जिसके बाद पीड़ित के प्रार्थना पत्र को गम्भीरता से लेते हुए SHO शिवपुर ने सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कराते हुए उक्त आरोपी युवक आशीष कुमार पटेल को गिरफ्तार करते हुए नाबालिक छात्रा को बरामद कर लिए है,नाबालिक छात्रा को बरामद करते हुए बयान मेडिकल परीक्षण हेतु विधिक कानूनी कार्यवाही में शिवपुर पुलिस जुटी हुई है|