वाराणसी
नाबालिग लड़की के अपहरण का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र से नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। प्रताप शंकर पाण्डेय, ग्राम रूपापुर निवासी, ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी 16 वर्षीय बेटी खुशी पाण्डेय को 17 अगस्त 2025 को दोपहर लगभग 2 बजे रौनक अली, पुत्र मुमताज, ग्राम रसुलपुर थाना बड़ागाँव, ने बहका-फुसलाकर अपने साथ ले गया।
बेटी के पिता ने बताया कि आरोपी रौनक अली द्वारा पहले भी 19 नवंबर 2024 को उनकी बेटी का अपहरण किया गया था। इस संबंध में उन्होंने पहले मुकदमा अपराध संख्या 255/24 दर्ज कराया था। उस मामले में उनकी बेटी 23 नवंबर 2024 को बरामद हुई थी।
थाना मिर्जामुराद ने इस प्राथमिकी के आधार पर मामला दर्ज कर लिया और जांच अधिकारी, उपनिरीक्षक प्रे्म कुमार (अवर निरीक्षक, क्रमांक 231042972) को जांच के लिए निर्देशित किया गया। शिकायतकर्ता को एफआईआर पढ़कर सुनाई गई और उसे निशुल्क एक प्रति प्रदान की गई। प्राथमिकी में आरोपी पर पहले से दर्ज अपराधों का उल्लेख होने के कारण पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है।