Connect with us

अपराध

नाबालिक बच्चों की कोच ने हारने पर कर दी पिटाई

Published

on

दर्जनों परिजनो के संग नाबालिक खिलाड़ी बच्चे पहुँचे थाने

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह

वाराणसी। शिवपुर थानाक्षेत्र के इंद्रपुर खोरी निवासी नाबालिक फुटबॉल खिलाड़ी उत्तम मौर्या पुत्र अरविन्द कुमार मौर्य ने शिवपुर थाने पर आकर शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि मैं बिगत चार महीनों से विवेक सिंह मिनी स्टेडियम नार्मल स्कूल के पास फुटबॉल खेलने के लिए सीखने के लिए जाता हूं आज बी0एच0यू0में एक फुटबॉल की प्रतियोगीता था जिसमे हम लोग भी खेलने के लिए गये थे लेकिन हम और हमारी टीम हार गई और हम लोग उसके बाद अपने पार्टनर खिलाड़ियों के साथ वापस विवेक सिंह मिनी स्टेडियम नार्मल स्कूल शिवपुर आ गये आने के बाद विवेक सिंह मिनी स्टेडियम के फुटवाल खेल के कोच मो0 शादाब उर्फ बिक्की जो शिवपुर के बी0डी0ए0कालोनी में रहता है|

मुझे व मेरे आधा दर्जन नाबालिक फुटवाल खिलाड़ी बच्चों को कमरे में बंद करके लात जूता थप्पड़, डण्डे, बैल्ट, से बहुत मारा पीटा और खूब अभद्र ब्यवहार किया जिससे हम सब नानालिक फुटबॉल खिलाड़ी बच्चे काफी शरीर मे चोट जैसे खून का शरीर पर जख्म बनने के कारण काफी दुखी है,कोच के द्वारा यह नाबालिक खिलाड़ी बच्चों के साथ कठोर व्यवहार बहुत ही निंदनीय है,साथ मे उत्तम मौर्या के साथ घायल यश पाल पुत्र देवेंद्र पाल के साथ आधा दर्जन नाबालिक फुटबॉल के खिलाड़ी बच्चों के साथ दर्जनों अभिभावको ने शिवपुर थाने जाकर लिखित शिकायत कोच के खिलाफ दर्ज करवाये जहाँ पर शिवपुर पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए सुसंगत धाराओ में मो0 शादाब उर्फ बिक्की फुटबॉल कोच विवेक सिंह मिनी स्टेडियम निवासी बी0डी0ए0कालोनी शिवपुर के खिलाफ दर्ज कर मामले की गहनता से जाँच पड़ताल कर रही है|

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page