अपराध
नाबालिक के साथ भगाकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
रिपोर्ट – विक्की मध्यानी
वाराणसी। शिवपुर थानाक्षेत्र के सुतबलपुर के रहने वाले अशोक कुमार बिंद ने शिवपुर पुलिस को लिखित सूचना देते हुए आरोप लगाया है कि मेरी 16वर्षीय पुत्री को बहला फुसलाकर राजन पुत्र बनारसी मुसहर निवासी निसान थाना गौरा बादशाहपुर जनपद जौनपुर भगा ले गया है जो जैयपार में भट्ठे पर काम करता है,शिवपुर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते मामले की जांच पड़ताल कर ही रही थी कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक लड़का लड़की कही भागने के फिराक में सुतबलपुर गेट पर खड़े है और कही भागने के फिराक में है,सूचना पर प्रभारी निरीक्षक शिवपुर एस0आर0गौतम अपने हमराहियों राजन यादव और बिक्रम के साथ मौके पर पहुचे जहां आरोपी संग लड़की बरामद हो गयी,शिवपुर पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल मुवायना कराते हुए बयान दर्ज कराते हुए आरोपी राजन मुसहर पुत्र बनारसी मुसहर को धारा 363,366,376८IPC एवम 3/4पास्को एक्ट के तहत जेल भेज दिया है|