वाराणसी
नाबार्ड के स्थापना दिवस पर किसान गोष्ठी आयोजित

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के प्रतापपुर स्थित बी-पैक्स मिर्जामुराद सब सेंटर पर सोमवार को नाबार्ड का 44वां स्थापना दिवस मनाया गया। वहीं आयोजित किसान गोष्ठी में उपस्थित नाबार्ड की डीडीएम सोनिका राणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार कई महत्वाकांक्षी योजनाएं लागू कर रही है। कृषकों को इसका लाभ उठाना चाहिए।
वहीं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, फसल सुरक्षा बीमा योजना एवं प्राकृतिक खेती पर विस्तृत चर्चा की।
इस मौके पर एलडीएम अविनाश अग्रवाल, सचिव परिषद के अध्यक्ष ऋषि कुमार सिंह, सहकारी समिति के अध्यक्ष अमरनाथ आदि लोग शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव विभूतिनारायण श्रीवास्तव ने किया। किसान गोष्ठी के बाद पौधारोपण किया गया।
Continue Reading