Connect with us

वाराणसी

नादान परिन्दे साहित्य मंच ने पत्रकार एवं रचनाकारों का सम्मानित कर मनाया नव वर्ष 2024

Published

on

नववर्ष साहित्यिक रचनाकार एवं पत्रकार मिलन समारोह में रचनाधर्मिता एवं पत्रकारिता को निष्यक्ष एवं पारदर्शी बनाने का किया आहवान

वाराणसी : लंका स्थित नादान परिन्दे साहित्य मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० सुबाष चन्द्र के अध्यक्षता में मंच के प्रमुख संरक्षक प्रकाश कुमार श्रीवास्तव “गणेश” एवं स्वागत संरक्षक कवि इन्द्रजीत निर्भीक के संरक्षण में प्रख्यात कवियत्री एवं मंच की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष झरना मुखर्जी के संचालन में नव वर्ष अभिनन्दन रचनाकार एवं पत्रकार मिलन समारोह में उपस्थित रचनाकारों एवं पत्रकारों/छायाकारों का अभिनन्दन करते हुए डॉ० सुबाष चन्द्र ने कहा कि रचनाधर्मिता करते हुए से जुड़े लोग एक हो एवे पत्रकारिता दोनों क्षेत्रों से जुड़े लोग एक ही जिस्म दो जान की तरह है | मानव समाज की विकृतियों के शमन के लिएहम सबको निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने का प्रयास करना चाहिए | प्रमुख संरक्षक प्रकाश कुमार श्रीवास्तव “गणेश “एवं कवि इन्द्रजीत निर्भीक ने अपने -अपने सम्बोधन में कहा कि रचना धर्मिता एवं पत्रकारिता मानव समाज का दर्पण है जिसको हम सबको पारदर्शी बनाए रखने का सतत् प्रयत्न करना चाहिए | झरना मुखर्जी ने टुकड़ों में बिखरना नहीं जुड़ना है जिन्दगी सुनाकर जीवन की सार्थकता का चरित्र चित्रण किया | सम्मानित होने वालो में मुख्य रूप से सन्तोष कुमार सिंह ,रवीन्द्र गुप्ता , प्रदीप कन्नौजिया ,मुकेश पाण्डेय ,जमील अख्तर ,प्रेम शर्मा ,विशाल चौरसिया ,आशीष मोदनबाल सहित दर्जनों पत्रकार रचनाकार हुए सम्मानित | पत्रकार सम्मान समारोह में मुख्य रूप से नादान परिन्दे साहित्य मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ०सुबाष चन्द्र , प्रमुख संरक्षक प्रकाश कुमार श्रीवास्तव “गणेश”, कोषाध्यक्ष झरना मुखर्जी (कवियत्री ), स्वागत संरक्षक कवि इन्द्रजीत निर्भीक उपस्थित रहे |

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page