वाराणसी
नाटी इमली से भरत मिलाप लीला का सजीव प्रसारण तीन अक्टूबर को

वाराणसी। काशी की विश्वप्रसिद्ध नाटी इमली के 482वें भरत मिलाप लीला का आकाशवाणी वाराणसी से सजीव प्रसारण (आंखों देखा हाल) तीन अक्तूबर को शाम 03.45 बजे से लीला की समाप्ति तक किया जाएगा ।
आकाशवाणी वाराणसी के कार्यक्रम प्रमुख और इस सजीव प्रसारण के संयोजक अशोक कुमार पाण्डेय के अनुसार मुख्य लीला स्थल से प्रो. राम मोहन पाठक और पांडुरंग पुराणिक आंखों देखा हाल सुनाएंगे । इस बार नए प्रयोग के तौर पर लीला के पूरे मार्ग से दर्शकों और लीला प्रेमियों के साथ संवाद भी सुनने को मिलेगा । प्रसारण आकाशवाणी वाराणसी केंद्र के प्राइमरी चैनेल, विविध भारती चैनेल एफ एम 100.6, न्यूज ऑन एयर एप के साथ ही वेव्स ओटीटी एप के माध्यम से कहीं भी सुना जा सकेगा ।
इस सजीव प्रसारण के दौरान आकाशवाणी वाराणसी की ओर से अशोक कुमार, आशुतोष कुमार, प्रशांत मौर्य, सरोज सिंह और आशुतोष शास्त्री मुख्य लीला स्थल पर तैनात रहेंगे।