अपराध
नशेड़ी भाइयों ने बहन और परिजनों संग घर मे घुसकर बहनोई को जमकर पीटा
पुलिस के पहुंचने पर बाहर से कुंडी लगाकर हुए फरार
सीसीटीवी फुटेज से किराए के मकान में अराजकता फैलाने वालों की पुलिस कर रही सरगर्मी से तलाश
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी । सारनाथ थाना क्षेत्र के श्रीनगर कालोनी में शनिवार की रात नशेड़ी भाइयों ने बहन तथा अन्य परिजनों के साथ मिलकर पड़ोस में किराए के मकान में रहने वाले बहनोई की न सिर्फ लात, घूंसों, ईंट – पत्थर व घातक हथियारों से पिटाई की अपितु देर रात अराजकता फैलाकर पड़ोसियों की भी चैन हराम कर दी । मकान मालिक की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बाहर से कुंडी खोलकर किराएदार को बाहर निकालने के बाद मेडिकल मुआयना के लिए अपने साथ लेकर चली गयी ।
बताते चले कि पांडेयपुर – लालपुर निवासी अरुण सिंह का श्रीनगर सारनाथ में भी एक मकान है । जिसे कुछ दिनों पूर्व गुजरात के रहने वाले एक युवक ने किराए पर लिया था । उसकी ससुराल भी पड़ोस में ही है । रात लगभग 8:30 बजे अरुण सिंह को सूचना मिली कि कुछ लोग उसके किराएदार को घर में घुसकर बुरी तरह से पीट रहे है । इस पर थानाध्यक्ष सारनाथ को सूचित करते अरुण सिंह अपने मकान पर पहुंचे । तभी पुलिस भी पहुंच गयी । इतने में अंधेरे का लाभ उठाते हुए हल्का इंचार्ज रामानंद यादव के सामने ही हमलावर भाग निकले । हालांकि दरोगा के कहने पर दीवान ने मोटरसाइकिल दौड़ाकर पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन सफलता नही मिली । वहीं घर मे घुसने पर जगह जगह ईंट, पत्थर बिखरे मिले । एक लोहे का राड भी टेढ़ा पड़ा मिला । आसपास के लोगों ने दबे जुबान कहा कि हमलावरों के पास असलहे भी मौजूद थे । मकान मालिक की ओर से अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध थाने में तहरीर दे दी गयी है । पुलिस सीसीटीवी से उनकी शिनाख्त कर सरगर्मी से तलाश में जुट गयी है । सारनाथ क्षेत्र में श्रीनगर कॉलोनी में घटित मनबढों द्वारा की गई मारपीट पीड़ित व मोबाइल छीनकर भागने पर अभी तक कोई कार्रवाई न होने से पीड़ित एवं उसके परिवार वाले काफी हद तक और असुरक्षा व दहशत महसूस कर रहे हैं। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।