मिर्ज़ापुर
नशा मुक्ति केंद्र में युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों का हंगामा
मिर्जापुर। जनपद के लोहन्दी स्थित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे गुस्साए परिजनों ने बसही हाइवे पर चक्का जाम कर दिया। मृतक तौसीफ़ अहमद, जो पिछले दो वर्षों से नशे का आदी था, को 14 दिन पहले परिजनों ने इस केंद्र में भर्ती कराया था।
परिजनों के अनुसार, दो दिन पहले जब वे तौसीफ़ से मिलने गए थे, तब वह पूरी तरह ठीक था। लेकिन आज दोपहर नशा मुक्ति केंद्र से फोन आया कि उसकी हालत गंभीर है। जब तक परिजन वहाँ पहुँचे, दूसरा फोन आया कि उसकी मौत हो चुकी है। शव घर लाने पर देखा गया कि शरीर पर कई चोटों के निशान थे।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, नशा मुक्ति केंद्र में तौसीफ़ को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडों से पीटा गया, जिससे उसकी जान चली गई। मृतक अपने परिवार का इकलौता बेटा था, उसके पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी।
गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को बसही हाइवे पर रखकर जाम लगा दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया। सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी ओपी सिंह, क्षेत्राधिकारी विवेक जावला, एसडीएम गुलाब चंद्र सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुँची और परिजनों को समझाने का प्रयास किया।
उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद परिजन शांत हुए और जाम हटाया गया। पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है, और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।