चन्दौली
नवोदय का छात्र लापता, पुलिस ने लोकेशन किया ट्रेस
चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के बैराठ स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाला 14 वर्षीय छात्र बाबूलाल चौरसिया तीन दिनों से लापताx है। कक्षा 9 का यह छात्र बलिया जिले के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के बड़ी बाजार मुहल्ला निवासी मोहनलाल चौरसिया का बेटा है।
परिजनों का कहना है कि मंगलवार को उनकी बेटी सुमन के मोबाइल पर स्कूल से कॉल आया कि तुरंत विद्यालय पहुंचें। जब बाबूलाल की मां संजय देवी और बहन स्कूल पहुंचीं, तो उन्हें बच्चे के लापता होने की जानकारी दी गई।
तब से परिजन विद्यालय में ही रहकर उसकी तलाश कर रहे हैं। बुधवार को उन्होंने बलुआ थाने में प्रार्थना पत्र देकर बेटे के साथ अनहोनी की आशंका जताई।विद्यालय के प्रिंसिपल एस.के. मिश्रा का कहना है कि छात्र के लापता होने की जानकारी उसी दिन थाने में दी गई थी।
बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने बताया कि प्रिंसिपल की ओर से तीन दिन पहले तहरीर दी गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की है और बच्चे का लोकेशन ट्रेस कर लिया गया है। जल्द ही उसे बरामद कर लिया जाएगा।