Connect with us

गाजीपुर

नवागत जिलाधिकारी ने संभाला कार्यभार

Published

on

गाजीपुर। जनपद के नवागत जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने सोमवार को पूर्वांन्ह में कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार पहुंचकर डबल लॉक में आवश्यक अभिलेखों पर हस्ताक्षर किए और औपचारिक रूप से जिलाधिकारी गाजीपुर के पद का कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) दिनेश कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, और वरिष्ठ कोषाधिकारी उमेश कुमार उपध्याय भी उपस्थित रहे।

नवागत जिलाधिकारी अविनाश कुमार 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले उन्होंने झांसी, बाराबंकी, हरदोई समेत विभिन्न जनपदों में जिलाधिकारी के पद पर अपनी सेवाएं दी हैं। उनके कार्यकाल के दौरान कई प्रशासनिक पदों पर उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया।

कार्यभार ग्रहण करने के बाद जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों से जमीनी स्तर पर शासन की नीतियों और जनकल्याणकारी योजनाओं के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण उनकी प्राथमिकताओं में है, और इसके लिए सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सहयोग अपेक्षित है।

Advertisement

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) दिनेश कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर मनोज पाठक, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज, परियोजना निदेशक राजेश यादव सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

इसके बाद नवागत जिलाधिकारी ने जनपद के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बंधुओं से परिचयात्मक प्रेस-वार्ता की। उन्होंने मीडिया को जनपद के विकास में सहयोग करने की अपील की और कहा कि मीडिया लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में विकास और योजनाओं के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने मीडिया से किसी भी खामी के बारे में अवगत कराने का भी अनुरोध किया।

इस मौके पर जनपद के समस्त सम्मानित मीडिया बंधु उपस्थित रहे, जिन्होंने नवागत जिलाधिकारी का पुष्प गुच्छ भेंट कर हार्दिक स्वागत किया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa