गाजीपुर
नवागत जिलाधिकारी का बार एसोसिएशन में हुआ भव्य स्वागत

वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने किया माल्यार्पण, समस्याओं के समाधान का मिला आश्वासन
गाजीपुर। कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन, गाजीपुर के सभागार स्व. रामकरन यादव ‘दादा’ स्मृति हाल में बुधवार को नवागत जिलाधिकारी एवं बार के संरक्षक अविनाश कुमार का स्वागत समारोह भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ।
समारोह की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र नाथ दूबे ने की, जबकि संचालन महासचिव धर्मचन्द्र यादव ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीकांत तिवारी, अमर सिंह, वंशीधर कुशवाहा, विजय प्रकाश, वीरेन्द्र चौबे, दशरथ यादव, कैलाश यादव, समीक्षा प्रसाद, रामअवध राम, वीरेन्द्र राम सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।
इसके पश्चात शासकीय अधिवक्ता (सिविल) द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया। बार के पूर्व अध्यक्ष शंकर यादव एवं वर्तमान अध्यक्ष वीरेन्द्र दूबे ने जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही ईल्डर कमेटी के चेयरमैन को भी अंगवस्त्र प्रदान किया गया।
अपने संबोधन में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बार के प्रति आभार प्रकट करते हुए बार और बेंच के मध्य मधुर संबंध बनाए रखने की बात कही। उन्होंने अधिवक्ताओं एवं जनपदवासियों की समस्याओं के समाधान का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने का आश्वासन भी दिया।
कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ताओं ने न्यायालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार, रिकॉर्ड रूम में नकल प्रक्रिया में अनियमितताएं, तथा रौजा, रोडवेज से कचहरी तक आवागमन में आ रही बाधाओं की ओर जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित किया, जिस पर उन्होंने समुचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया।समारोह में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं की उपस्थिति रही, जिससे कार्यक्रम को गरिमा प्राप्त हुई।