गाजीपुर
नवरात्रि और दशहरा पर्व के लिए विशेष खाद्य सुरक्षा अभियान जारी

गाजीपुर। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश, लखनऊ एवं जिलाधिकारी गाजीपुर के आदेश पर डॉ. दिनेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि०/10) गाजीपुर एवं आर०सी० पाण्डेय, सहायक आयुक्त (खाद्य)-II गाजीपुर के निर्देशन में जनपद में नवरात्रि और दशहरा पर्व के दृष्टिगत आम जनता को गुणवत्तापूर्ण खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान कुल 10 नमूने संग्रहित किए गए।
18 सितम्बर को बाराचवर, मुहम्मदाबाद, गाजीपुर स्थित संजय कुमार गुप्ता के प्रतिष्ठान शिवम जलपान गृह से बर्फी और खोया का एक-एक नमूना लिया गया। इसके अलावा, पातालगंगा चट्टी, गाजीपुर स्थित अनिल कुमार राय के प्रतिष्ठान शिवम एण्ड शुभम किराना स्टोर से चाय और बादाम का एक-एक नमूना संग्रहित किया गया।
वहीं 19 सितम्बर को मेरार्स रिलायंस रिटेल निगिटेड, मालगोदाम रोज, गाजीपुर से विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित किए गए। इसमें सिंघाड़ा आटा (ग्रह लक्ष्मी ब्राण्ड), कूट्टू आटा, केला पापड़, साबूदाना, देशी घी (ज्ञान ब्राण्ड), और मूंगफली शामिल है।
संग्रहित सभी नमूने खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, उत्तर प्रदेश को प्रेषित किए जा रहे हैं। जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के तहत विधिक कार्यवाही की जाएगी।
नमूना संग्रह की कार्यवाही सुगन कुमार मिश्र, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी गाजीपुर के नेतृत्व में गुलाबचन्द गुप्त, पंकज कुमार कन्नौजिया, अरविन्द प्रजापति, धनन्जय सिंह, विरेन्द्र यादव और बिपिन कुमार गिरि की टीम द्वारा संपन्न की गई।