मऊ
नवनिर्मित नगर पंचायत कार्यालय की बाउंड्रीवाल ढही, निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल

मधुबन (मऊ)। शुक्रवार की शाम से जारी बारिश के बीच नगर पंचायत मधुबन के नवनिर्मित कार्यालय की बाउंड्रीवाल धराशाई हो गई। शनिवार की सुबह जब लोगों ने गिरी हुई दीवार देखी, तो हैरान रह गए, क्योंकि यह दीवार कुछ ही दिन पहले बनकर तैयार हुई थी।
नगर पंचायत के नए भवन का निर्माण कार्य फिलहाल जारी है, लेकिन दीवार गिरने की घटना ने निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश ने निर्माण की पोल खोल दी है। आरोप है कि कार्यदायी संस्था ने बाउंड्रीवाल में घटिया ईंट और हल्के सरिए का इस्तेमाल किया, जिसके कारण यह पहली ही बारिश में गिर पड़ी।
बताया जा रहा है कि नगर पंचायत का नया कार्यालय खीरीकोठा में बन रहा है, जबकि फिलहाल कामकाज किराए के भवन से चल रहा है। लाखों रुपये की लागत से बन रहे इस भवन का निर्माण कार्य पूरा होने से पहले ही इसकी मजबूती पर सवाल उठने लगे हैं।