बलिया
नवजीवन इंग्लिश स्कूल को दिलाया सिल्वर मेडल, भव्य स्वागत से गूंजा बेल्थरारोड

बलिया की बेटियों ने कबड्डी में रच दिया इतिहास
बेल्थरारोड (बलिया)। नवजीवन इंग्लिश स्कूल की बालिका कबड्डी टीम ने वाराणसी में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर गर्ल्स जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। टीम ने सिल्वर मेडल जीतकर पूरे बलिया जिले को गौरवांवित किया।
यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 29 जुलाई से 1 अगस्त तक हरिबंधु इंटरनेशनल स्कूल, वाराणसी में आयोजित हुई, जिसमें 16 स्कूलों की टीमों ने हिस्सा लिया। नवजीवन की बेटियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एक के बाद एक मुकाबले जीते। नॉकआउट में एन.के. पब्लिक स्कूल को 33-9, क्वार्टर फाइनल में मानस कॉन्वेंट स्कूल को 37-23, और सेमीफाइनल में कैम्ब्रिज स्कूल को 27-20 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल मुकाबले में टीम का सामना सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल से हुआ, जहां बेहद कांटे की टक्कर देखने को मिली। नवजीवन की टीम मात्र दो अंकों से 25-27 से हार गई, लेकिन उनका जोश और जज़्बा सभी के दिलों को छू गया।
शनिवार को जब टीम बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन पहुंची, तो उनका स्वागत किसी विजयी जुलूस से कम नहीं था। विद्यालय की प्रिंसिपल ग्रेसी जान के नेतृत्व में छात्राओं का भव्य स्वागत हुआ। नगर में विजयी टीम का भ्रमण कराया गया, जहां गलियों और छतों से लोगों ने तालियों और जयकारों से उनका सम्मान किया।
व्यापार मंडल की ओर से भी अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। अध्यक्ष प्रशांत कुमार मंटू मधुलाला ने खिलाड़ियों को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रिंसिपल ग्रेसी जान ने कहा, “हमारी बेटियों ने सीमित संसाधनों में भी बड़ा कारनामा कर दिखाया। यह सिल्वर हमारे लिए गोल्डन जीत है।”
टीम की सफलता में कोच असदुद्दीन, सहायक कोच आनंद पांडेय और टाइम मैनेजर रूपा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। टीम की खिलाड़ी साक्षी जायसवाल, ज्योति कश्यप, सौम्या यादव, अनन्या जायसवाल, खुशी गुप्ता, सुहानी यादव, अंशिका वर्मा, अदिति और सृष्टि ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों और निर्णायकों का दिल जीत लिया।
जल्द ही नगर परिषद की ओर से टीम को सम्मानित किए जाने की तैयारी है। बलिया की बेटियाँ आज मिसाल बन चुकी हैं, जिनका साहस और समर्पण आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।