Connect with us

बड़ी खबरें

नरेंद्र मोदी ही होंगे अगले प्रधानमंत्री, नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू ने इंडिया गठबंधन को दिया झटका

Published

on

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी और नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने बुधवार को सर्वसम्मति से नरेन्द्र मोदी को अपना नेता चुन लिया। इसके साथ ही लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में देश की बागडोर संभालने की दिशा में नरेंद्र मोदी ने एक और कदम आगे बढ़ा दिया। बैठक में शामिल सभी घटक दलों ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर विश्वास जताया और दावा किया कि उनके नेतृत्व में राजग सरकार भारत के गरीब, महिला, युवा, किसान, शोषित, वंचित व पीड़ित नागरिकों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

बुधवार को पीएम आवास पर हुई बैठक में इसका प्रस्ताव पास किया गया। इसमें 21 नेताओं के हस्ताक्षर हैं। टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने भी इस प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए हैं। पीएम आवास पर बुधवार को एनडीए की बैठक में घटक दलों के सभी नेता पहुंचे थे, तकरीबन एक घंटे तक चली बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर एनडीए का नेता चुना गया। बैठक में शामिल हुए सभी घटक दलों ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपने अपने समर्थन पत्र भी सौंपे।

इंडिया गठबंधन ने काफी प्रयास किया कि नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू उन्हें समर्थन दे दें।‌ लेकिन दोनों नेताओं ने अपना समर्थन पीएम मोदी के पक्ष में ही दिया और सियासी गलियारे में उठ रहे उथल-पुथल को शांत कर दिया। नीतीश कुमार ने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी के ही साथ हूं और मेरा पूरा समर्थन उनके पक्ष में है। सरकार बनने में ज्यादा देरी नहीं करनी चाहिए।

शपथ ग्रहण समारोह की तारीख को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन गठबंधन के कुछ सदस्यों का मानना है कि अगर नई सरकार की रूपरेखा जल्द तैयार हो जाती है, तो यह (शपथ ग्रहण) सप्ताहांत तक हो सकता है।

इस बैठक के दौरान चंद्रबाबू नायडू, चिराग पासवान, जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह, एकनाथ शिंदे, पवन कल्याण, अनुप्रिया पटेल आदि प्रमुख नेतागण उपस्थित रहे। सभी लोगों ने सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए अपना नेता चुना।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page