चन्दौली
नरक चतुर्दशी पर मां काली पूजा का शुभारंभ

चंदौली। नरक चतुर्दशी की रात्रि से मां काली पूजन नगर पंचायत स्थित गंगा रोड पर यंग बॉयज क्लब की ओर से तीन दिवसीय पूजा की शुरुआत हुई। इस दौरान भक्तजनों ने आस्था, विश्वास और श्रद्धा के साथ मां काली की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर लोगों के दर्शन के लिए पट खोल दिया। पूजा पंडाल को आकर्षक विद्युत झालरों से सजाया गया था। पूजा पंडाल में बज रहे भक्ति गीतों से पूरा नगर भक्तिमय बना रहा। देर रात्रि तक श्रद्धालु महिलाएं, पुरुष तथा बच्चे पहुंचकर मां आदिशक्ति जगदंबा का दर्शन-पूजन करते रहे।
बताते चलें कि प्रत्येक वर्ष गंगा रोड स्थित यंग बॉयज क्लब की ओर से तीन दिवसीय मां काली की पूजा की जाती है। नरक चतुर्दशी की रात्रि में विघ्नहर्ता गणेश, माता लक्ष्मी व मां काली की प्रतिमाओं का विधिवत प्राण-प्रतिष्ठा किया गया। पूजा पंडाल आकर्षक विद्युत झालरों और जगमग लाइटों से सजाया गया था। सुबह से लेकर शाम तक नगरवासी पूजा पंडाल में पहुंचकर मां का दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना करते रहे।
बुधवार को मां काली की प्रतिमा सहित भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की प्रतिमाओं को वाहन पर रखकर नगर भ्रमण करते हुए मुख्यालय स्थित जसुरी नहर में विसर्जित किया गया। नगर भ्रमण के दौरान भक्ति संगीत की धुन पर मां का जयकारा लगाते हुए युवा और बच्चे साथ-साथ चल रहे थे। इस मौके पर घूरेलाल पासवान, संतोष गुप्ता, राधेश्याम जायसवाल, अंकित कश्यप, सत्यम कश्यप सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।