Connect with us

वाराणसी

नमो घाट से हेलिकॉप्टर सेवा का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी, पर्यटन में होगा इजाफा

Published

on

पीएम नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान नमो घाट से हेलिकॉप्टर सेवा का शुभारंभ करेंगे। इसको लेकर काशी के नमो घाट पर तीन हेलीपैड बनकर तैयार हो गए हैं। इस हवाई सेवा की शुरूआत होने से पर्यटकों को काफी सुविधा होगी और पर्यटन में काफी इजाफा होगा।

पर्यटन विभाग के अनुसार, धार्मिक शहरों से काशी का जुड़ाव हवाई मार्ग से भी होगा। पर्यटन सेक्टर में और बूम आएगा। पहली सेवा काशी-अयोध्या के बीच होगी। नमो घाट देश का पहला ऐसा गंगा घाट है, जहां पर हेलिकॉप्टर सेवा का लाभ पर्यटकों को मिलेगा। पर्यटन अधिकारियों के अनुसार काशी से अयोध्या, आगरा और चित्रकूट, प्रयागराज, मथुरा तक की सैर होगी। उद्धाटन के बाद यात्रा पैकेज आदि का विवरण साझा होगी।

स्मार्ट सिटी के फेज-तीन के तहत नमो घाट पर तीन हेलिपैड बनकर तैयार हैं। इस घाट पर फ्लोटिंग सीएनजी स्टेशन के साथ ही ओपन एयर थिएटर, विसर्जन कुंड, बाथिंग कुंड, चेंजिंग रूम और फ्लोटिंग जेटी का निर्माण हुआ है। फूड कोर्ट, प्ले जोन, वीआईपी लाउंज, पार्किंग आदि की व्यवस्था बेहतर माहौल के साथ है। प्रस्तावित 23 फरवरी के दौरे को देखते हुए हेलिपोर्ट संबंधित तैयारियां अंतिम चरण में है। पर्यटन विभाग की ओर से तैयारियां की जा रही हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page