वाराणसी
नमो घाट पर सुरक्षा गार्ड से मारपीट, चार नाबालिग हिरासत में

वाराणसी। नमो घाट पर ड्यूटी कर रहे सुरक्षा गार्ड केशव पांडेय पर कुछ मनबढ़ युवकों ने हमला कर दिया। पहले गालीगलौज की, फिर ईंट से वार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। डोमरी निवासी केशव के सिर और आंख में चोटें आईं, जिन्हें मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद पीड़ित ने आदमपुर थाने में लिखित तहरीर दी है। केशव पांडेय ने बताया कि, शुक्रवार को वह नमो घाट फेस थ्री स्थित हेलिपैड पर ड्यूटी कर रहे थे, तभी कुछ युवक रेलिंग पर चढ़कर बैठे थे। बाढ़ के मद्देनजर जब उन्हें नीचे उतरने को कहा गया तो उन्होंने विरोध किया और बदसलूकी करने लगे। देखते ही देखते मामला बढ़ा और दो युवकों ने ईंट से हमला कर दिया।
मामले की जानकारी मिलते ही आदमपुर पुलिस सक्रिय हुई और जांच के बाद चार नाबालिगों को हिरासत में ले लिया गया है। इंस्पेक्टर वीरेंद्र सोनकर ने बताया कि अन्य आरोपियों की भी पहचान की जा रही है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।